fm delhi

"your nation your voice"

Home

हिंदी में जानकारी सूचना, समाचार, देश में हो रही है हलचल और उथल पुथल से जुड़ी हर तरह की ख़बर चाहे वो स्वास्थ, शिक्षा, ज्ञान,विज्ञान,खेल, राजनीति हो या फिर कोई घटना या दुर्घटना सभी तरह की जानकारी हिंदी भाषा में लेकर हम हाज़िर है। आपकी अपनी ज़बान और अपनी बोली हिंदी में हाज़िर है हम खबर मनोरजन से भरी जानकारी लेकर। पोल्टिकल प्राणी पर आपका स्वागत है।

We are social nad digital platforms

Hiii……… I am here for new information .

बढ़ते पैट्रोल और डीजल के दाम के चलते आम आदमी के थाली से सब्जी हुई गायब।

पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से जनता में आक्रोश बढ़ने लगा है। क्योंकी बढ़ती मंहगाई के चलते आम आदमी के रोजमरवा की खाने पीने की चीजे मेंहगी होने लगी है। जिसके चलते आम आदमी खुद को ठगा महसूस कर रहा है। जिस सरकार ने मंहगाई से मुक्ति दिलाने को लेकर सरकार बनाने का वादा किया था। उसी के शासन काल में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। जो चिंता का विषय है।

मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव पर इस बार किसकी सरकार 2023 की शुरु हो गई तैयारी । इस बार कौन मारेगा बाजी किसके सर सजेगा ताज???

2005 से भारत के दिल मध्य प्रदेश में मामा यानी शिवराज सिंह चौहान का राज कायम है । हालनकी 2018 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा लेकीन 230 विधान सभा वाली मध्य प्रदेश की सीट पर मार्च 2020 में हुए उपचुना में बीजेपी ने फिर मारी बाज़ी और कांग्रेस को करना पड़ा हार का सामना लम्बे वनवास के बाद कांग्रेस को यह मौका मिला था लेकीन राजनीतिक संकट के चलते उसे भी हाथ से गवाना पड़ा।2023 में होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है देखते है किसके माथे सजता है जीत का शहरा ।

दिल्ली से है तो ख़बर है आपके काम की अगर आप बस लेन में अपनी गाड़ी चलाते है तो हो सकता है 5000rs का चलाना।

दिल्ली परिवहन विभाग ने ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर लिया बड़ा फैसला अब बस वालो को ओवरटेक करना पड़ सकता है मंहगा ।

दिल्ली के सड़को पर गाड़ी चलाने वाले अब हो जाओ सावधान वरना हो सकता है 5000rs का चालान दिल्ली परिवहन विभाग ने जारी किया नोटिस। बताया जा रहा है की ये फैसला ट्रैफिक जाम से मुक्ति और प्रदूषण को नियत्रण में करने के लिए यह फैसला लिया गया है । जिसके चलते दिल्ली की सड़को पर जाम की समस्या को थोड़ा कम किया जा सकेगा। और साथ ही ओवरटेक करने पर भी लगाम लगेगा जिसके कारण रोड दुर्घटना में भी लगाम लगाई जा सके।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Please rate our website(required)

Warning
Warning
Warning!

We are social media agency

Design a site like this with WordPress.com
Get started