
इन दिनो भारत ही भर में नहीं दुनिया के हर देश में महंगाई अपने चरम पर है हर तरफ़ महंगाई ही महंगाई का नारा गूंज रहा है। पड़ोस वाले देश श्रीलंका में तो चीजे काफ़ी महंगी हो चुकी है, देश में पेट्रोल और डीजल के दाम चुनाव के बाद 80 पैसे करके 13 दिनो में 15 बार बढ़ चुके है कान्हा 60 से 65 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला पेट्रोल और डीजल अब सेंचुरी पार कर चुका है। इसी के साथ हर चीज के दाम बढ़ने लगे । लेकीन अचानक से नींबू के दाम में एकाएक वृद्धि हो गई 30 rs 40rs बिकने वाला नींबू अचानक ही 300 से 400रुपए किलो बिकने लगा है ऐसे में जनता पर महंगाई की मार डबल हो गई है।
पहले जनता महंगाई की मार झेल रही है और अब खाने पीने की चीजों में लगातार वृद्धि होते देख जनता के पसीने छूटने लगे है। रसोई गैस दाम भी 1000 rs सिलेंडर पहुंच गया है। ऐसे जनता का सरकार के परती रोष बढ़ने लगा है। खाने पीने वाली सामग्री प्याज ने 2 बार सरकार गिरा चुकी है सन 1998 में जब प्याज़ के दाम आसमान छूने लगे थे तब महंगाई को देखकर लोग इतने अक्रोशित हुऐ थे की उन्होन सन 1998 में अटल बिहारी वाजपेई में केन्द्र की सरकार इसे काबू करने में नाकाम रही और इसके चलते उन्हे अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था।
सन2013 में दिल्ली की शीला दीक्षित को भी प्याज़ की कीमतों में बेहतहसा बढ़ोतरी के चलते उन्हे अपनी सरकार से हाथ गवाना पड़ा था।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जिस तरह से आज महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है और नींबू ने भी लोगो को अपने खास होने का अहसास करा दिया है। और आजकल नींबू 400rs किलो बिक रहा है। क्या नींबू सरकार के दांत खट्टे कर पायेगा या सिर्फ जनता के ही दांत खट्टे होते रहेंगे। क्या नींबू प्याज़ को टक्कर दे पायेगा???
जनता को इस महंगाई के जिन्न से कब निजात मिलेगा?
#हिंदी_ख़बर_अपडेट#political_प्राणी#महंगाई_दर#नींबू_महंगाई_दर#प्याज़_महंगाई_दर#lemon_onion_inflammation_rate#hike_price.
यूजीसी से जुड़े अपडेट के लिए वेबसाइट पर जाकर चेक करे , लिंक नीचे दिया गया है।2022 में यूजीसी नेट परीक्षा कब आयोजित की जाएगी और एग्जाम कब होने वाले है?यह सभी जानकारी यूजीसी वेबपेज पर जल्द ही अपडेट की जाएगी।
Click here: प्याज़ ने बिगाड़ा था खेल सरकार हुईं थी फेल। क्या नींबू प्याज को देगा टक्कर???