174 से ज्यादा ट्रेनें कैंसल।

आज रेलवे ने किया 174 ट्रेनों को कैंसिल, 4 ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल
आज यानी 8 अप्रैल 2022 को रेलवे ने कुल 174 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इनमें से कुल 147 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है. वहीं 27 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. कैंसिल ट्रेनों में बोकारो-आसनसोल (03591/03592), शाहजहांपुर-लखनऊ (04320), सीतापुर-कानपुर (04327), समेत कुल 174 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला रेलवे ने लिया है. वहीं आज 4 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. रिशेड्यूल ट्रेन नंबर है 03612, 13209, 18517, 22177 है. वहीं आज कुल 14 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. अगर आप भी आज की कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आईआईसीटीसी हेल्प की वेबसाइट की मदद से देख सकते हैं. मेंेे