देश में रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े रहे है और जनता की मुसीबते रोज बढ़ती ही जा रही है कम होने की जगह । वन्ही नागपुर के एक पैट्रोल पंप स्टेशन ने 50 रुपए से कम का पेट्रोल देने से किया इंकार और पर्ची लगा कर चिपकाया नोटिस। जहां पेट्रोल की कीमत रोज़ दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है वन्ही । आम आदमी की जेब गरमी में सूखे नींबू की तरह होती जा रही है। सरकार पेट्रोल के कीमतों पर नियंत्रण रखने में खुद को असहाय बता रही है किमतो में लगातरी बढ़ोत्तरी को अंतर राष्ट्रीय बाजार में युद्ध के चलते में बढ़ी कीमतों का हवाला दे रही है हालनकी इस बात में कितनी सच्चाई है। यह अभी साफ नही है।इस ख़बर को एबीपी ने परमुखता दी है।