मैं पिछले कई महीनों से ब्लॉग लिखने के लिए परेशन था। और मैं कुछ ऐसे ढूंढ रहा था जो मुझे एक बेहतर अनुभव दे। मैने कई तरीके खोजे पर वो सब मुझे उतने मजेदार नही लगे जितना मुझे वर्ड प्रेस की साइट पर आकर पता चला पर मुझे इसकी जानकारी यूट्यूब ने दी मैंने दोनों का शुक्र गुजार हु। मुझे इस तरह का प्लेटफार्म देने के लिए सच में यह कमाल है ।
आप यहां ब्लॉग्स लिख सकते है दुनिया से जुड़ सकते अपनी बाते लाखों लोगो तक पहुंचा सकते है। फ्री में आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं बिना किसी कोडिंग की क्लास के। और सबसे अच्छी बात यह को आप अपनी भाषा में अपनी बात या अपना आर्टिकल लिख और publish कर सकते हैं। मुझे यह बहुत ही पसंद आया यह एक कमाल की वेबसाइट है ।आप कम समय में अपनी वेबसाइट बना सकते वो सिर्फ कुछ ही मिनटों जो काफ़ी ताज्जुब भरा है। एक नॉर्मल वेबसाइट बनाना भी काफ़ी थका देने वाला अनुभव होता है , लेकीन word press से एक ईमेल आईडी के साथ सिर्फ कुछ मिंटो में आप अपनी वेबसाइट बना कर आप अपना स्मॉल बिजनेस भी लाखों लोगो तक पहुंचा सकते है डिजिटल दुनिया का अपना एक अलग अनुभव है मानो समूची दुनिया एक इंटरनेट में समा गई है।

