दिल्ली के महिपाल पुर की घटना। आज दिल्ली के महिलपुर में डीटीसी के एक लो फ्लोर बस में आग लग गई देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया घटना स्थल पर मौजूद चसमदीदो ने बताया की पहले धुआं बस से उठा फिर देखते ही देखते आग में बदल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड 9 गाडियो ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालनकी किसी भारी नुकसान की ख़बर अभी तक सामने नहीं आई है।